Pages

Monday, July 16, 2012

आज से घोड़ियाँ हड़ताल पे हैं

सुनो सुनो सुनो, सभी माताजी, पिताजी, चाचाजी, बुआजी, फूफाजी, जीजाजी और इनके आलावा दुल्हे के परिवार में जितने भी "जी" किस्म के लोग हैं सब ध्यान से सुनो। अखिल भारतीय घोड़ी समाज की सभी घोड़ियों ने एक मत से यह प्रस्ताव पास किया है की आज से घोड़ियाँ, उनके ऊपर किये जा रहे बरसों पुराने ज़ुल्मों को और नहीं सहेंगी और अब से कोई भी घोड़ी किसी गधे रुपी मनुष्य की शादी में नहीं जाएगीयह उनका अंतिम फैसला है और इसीलिए वह आज से अनिश्चित कालीन हड़ताल पे जा रही हैं।

इस विषय में हमने जब कुछ घोड़ों से बात करने की कोशिश की तो उनकी प्रतिक्रिया कुछ इस प्रकार थी :
"इन महिला मुक्ति आन्दोलन वालों ने तो नाक में दम कर रखा है।"
"अरे घोड़ी शादी में नहीं जाएगी तो क्या खेत जोतेगी, वैसे ही बैलों के मुखिया हमें धमका चुके हैं. "
"हमारी घोडिया भी किसी की माँ बेटी हैं, और हमारी हिनहिनाती पार्टी किसी भी घोड़ी पर  नहीं आने देगी। "
गौरतलब है की शादी बाज़ार को इस फैसले से काफी हानि पहुंची है, कई घोड़ी कंपनियों ने ऑनलाइन घोड़ी की सुविधा अपने ग्राहकों को देने का निश्चय किया है। मज़े की बात तो यह है की दुल्हे को घर बैठे बैठे ही घोड़ी पे बैठने का लुफ्त मिल जाएगा। ऑनलाइन विडियो पर बैंड बाजे के चार्ज अलग से हैं, जिसपर थिरकने के लिए आप अपने गूगल, फेसबुक एवं ट्विट्टर के सभी दोस्तों को निमंत्रण पत्र भेज सकते हैं। माहोल को और फ़िल्मी बनाने के लिए आप अपने पसंदीदा रीमिक्स गानों का चयन भी कर सकते हैं। फिर चाहे शीला की जवानी हो या जलेबी बाई, या फिर अनारकली डिस्को स्टाइल , सभी फरमाइश को पूरा किया जाएगा।

कई विश्व संगठनों ने इस प्रस्ताव का ट्विट्टर पे जम के समर्थन भी किया है। हिनहिनाती पार्टी के अध्यक्ष ने मीडिया को दिए बयान में यहाँ तक कहा है की आज के युग में घोड़ियों को भी मानवाधिकार कानूनों के अंतर्गत लाना होगा.  पार्टी सांसदों ने तो आमिर खान से घोड़ियों पर हुए अत्याचार को सत्यमेव जयते में उठाने का आह्वान भी किया।

इस मौके पर चौका मारते हुए क्रिक्केटर सुरेश रैना के साथ सभी अविवाहित क्रिकेट सितारों ने अपनी शादी में बारात पैदल निकालने का संकल्प भी लिया। उनके इस जस्बे की 'शादी के साइड एफ्फेक्ट" फिल्म ख्याति  प्राप्त राहुल बोस ने जम कर तारीफ की है।

ऐसे कठिन माहौल में घोड़ियों के बचाव में राखी सावंत और पूनम पाण्डेय ने भी मीडिया को बयान दिए. जहाँ राखी ने यह कहा की उनका स्वयंवर वोही लड़का होगा जो घोड़ियों की इज्ज़त करना सीखेगा, वहीँ पूनम ने तो यहाँ तक बोला की हर वो लड़का जो घोड़ियों की समस्या को समझेगा, वे उसकी शादी में "खुल के नाचेंगी"

घोड़ियों पर हो रहे शोषण के मुद्दे को राष्ट्रीय समस्या घोषित करवाने के लिए घोड़ियों का एक उच्च प्रतिनिधि मंडल प्रधानमत्री जी से मिलने भी गया और उन्होंने यह वादा किया है की आगामी 15 अगस्त को लाल किले से वो देश को संबोधित करते हुए उन सभी अविवाहित युवकों से अनुरोध करेंगे की वे घोड़ियों के कष्ट को समझें.

विपक्ष ने प्रधानमत्री के इस बयान पर क्रोध प्रकट किया है और प्रधान मंत्री के बयान को एक तरफ़ा और राजनीति से प्रेरित बताया है। उन्होंने 16 अगस्त को देश बंद का एलन किया है जिसमें विपक्षी पार्टी के सभी नेता घोड़ियों पर सवार होकर इंडिया गेट से राजपथ  हुए लोक सभा पहुंचेंगे और आने वाले मोंसून सत्र में घोड़ियों के लिए स्पेशल बिल पास करने की मांग करेंगे।

अगर आप भी इस समस्या से जुड़ कर घोड़ियों के हित में कुछ करना चाहते हैं तो

99999 par SMS करें "SHAADI KI GHODI" (शुल्क लागू)

या फिर  #ShadiKiGhodi को ट्विट्टर पे tag करें